karz se mukti ke upay in lal kitab
शास्त्रों में कहा गया है कि व्यक्ति को यथासंभव कर्ज/karz लेने से बचना चाहिए, लेकिन अधिकांश लोगों को कभी न कभी कर्ज लेना ही पड़ता है मकान बनाने, वाहन खरीदने, संतानों की शिक्षा के लिए, गृह उपयोगी वस्तुओं के लिए, व्यापार के लिए, बीमारी के इलाज के लिए ऐसे अनेक कारण हैं जिनके कारण व्यक्ति को कर्ज लेना पड़ता है। और फिर उसे चुकाने के लिए व्यक्ति का पूरा जीवन चला जाता है, और कर्ज बढ़ता जाता हैशास्त्रों में कर्ज मुक्ति के कई उपाय- Karz mukti ke upay
शास्त्रों में कर्ज मुक्ति के कई उपाय बताए गए हैं। यदि उन्हें पूर्ण श्रद्धा भाव से किया जाए तो कर्ज से मुक्ति संभव हो जाती है और व्यक्ति के पास धन संचय होने लगता है। यहां कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जिन्हें करके आप भी कर्ज मुक्त हो सकते है।
कर्ज मुक्ति मंत्र- Karz mukti Mantra
ओम ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय नमःओम मंगलमूर्तये नमः
ओम गं ऋणहर्तायै नमः
इनमें से किसी भी एक मंत्र की प्रतिदिन एक माला उत्तराभिमुख होकर जपें। सामने गणेशजी की प्रतिमा जरूर हो।
कर्ज मुक्ति के लिए इन बातों का ध्यान रखें
1. मंगलवार को कर्ज न लें और लिए हुए कर्ज की पहली किस्त मंगलवार से देना शुरू करें।2. कर्ज मुक्ति के लिए ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का नियमित पाठ करें
3. मंगलवार को लाल मसूर की दाल दान दें।
4. घर के ईशान कोण को हमेशा साफ रखें। यहां एक कांच के बर्तन में शुद्ध जल भरकर रखें और उसमें एक लाल गुलाब का पुष्प डालें। पानी और फूल प्रतिदिन बदलें।
5. ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ शुक्लपक्ष के बुधवार से प्रारंभ करके प्रतिदिन करें।
ऋणमोचक मंगल यंत्र घर में करें स्थापित
Related Post:
Amir Bannne Ke tarike
Lakshmi Prapti ke assan Upay
Barkat ke upay in hindi
Vastu dosh nivaran
Comments
Post a Comment