Sapne me saap Dekhne Ka Mtalb
दोस्तों जो सपने हम देखते है ऐसा माना जाता है उनका कोई ना कोई हमारे जीवन से सबंध जरूर होता है। कुछ लोगो को सपने में बहुत ही विचित्र चीजें दिखाई देती है जैसे की सपने में कोई डरावना जानवर देखना बंदर देखना सपनो में जंगल का या भगवान का दिखाई देना। कभी कभी हमें सपनो में सांप भी दिखाई देता है तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की अगर आपको सपने में सांप दिखाई दे तो इसका क्या अर्थ होता हैज्यादा तर लोग सांप से बहुत डरते है अगर वो सांप को कही देख ले तो उन्हें फिर हर जगह सांप ही दिखाई देता है। अगर आपको सपने में सांप दिखें तो उसका क्या मतलब है।
सपने में सांप का दांत देखना :
अगर आपके सपने में सांप का दांत देखा है | तो इसका मतलब यह होता है कि आपके करीबी लोग आपका भाई आपकी बहन आपका परिवार का मेंबर्स आपको जल्द ही धोखा देने वाले हो और आपका विश्वासघात करने वाले हैं ।
सपने में सांप को मारना सांप को पकड़ना :
इसका मतलब यह होता है कि आपकी जीवन की परेशानियों का समय दूर होने वाला है और आप की विजय होने वाली है इससे आपके जीवन में पैसे की कमी कभी नहीं होगी ।
{ sapne me saap dekhna shubh ya ashubh }
सपने में सांप से डरना :
इसका मतलब यह होता है कि आपके साथ जल्द ही विश्वासघात होने का योग बन रहा है इसलिए आपको सतर्क रहना ही सबसे बढ़िया तरीका है।
सपने में सांप और नेवले की लढाई देखना मतलब :
कोर्ट कचहरी के चक्कर में आपको पडना पड सकता है ।
सपने में आपके घर के ऊपर से छत से सांप का गिरना :
आपके घर पर कोई बुरा संकट आने वाला है जैसे कि घर में कोई मेंबर आपका बीमार पड़ने वाला है ।
सपने में सांप दिखाई दे रहा है :
तो आपको जल्द ही पैसों की प्राप्ति होने वाली है .धनवर्षा होने वाली है ।
Comments
Post a Comment