Vyapar Me Safalta Ke Upay
दोस्तों आज हम व्यापर से सम्बंधित विषयो पर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे और जानेगे की कैसे आप अपने कारोबार या व्यवसाय (Business) को दिन दोगुना रात चौगुना कर सकते है| अगर हम व्यापर की बात करे तो हर आदमी चाहता है कि उसे कारोबार में अच्छा मुनाफा हो और वो अपनी सभी प्रकार कि आवश्यकताओ की पूर्ति कर सके| इसी बारे में हम जानेगे कि कैसे हम अपने व्यापर में वृद्धि ला सकते है और ज्यादा से ज्यादा फायदा अर्जित कर सकते है| हम आपको कारोबार में वृद्धि के लिए कुछ ऐसे अचूक उपाय /टोटके /मंत्र बतायेगे जिनके द्धारा आप आसानी से कारोबार में ढेर सारा धन कमा कर सकेंगे और अपने सभी सपनो को साकार कर सकेंगे|
यह जरूर पढ़े : Amir Banne Ke Tarike
अगर आपके कारोबार में घाटा हो रहा है या उधारी बहुत ज्यादा चल रही तो इस परेशानी को दूर करने के लिए भी आप इन टोटको का प्रयोग कर सकते है जिससे की आपका व्यापर फायदा प्रदान करेगा|
व्यापर में वृद्धि के चमत्कारी टोटके- Vyapar me vridhi ke upay
माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है और ऐसी मान्यता है की अगर माँ लक्ष्मी जी की कृपा किसी पर हो जाये तो वो व्यक्ति धन-धान्य से मालामाल हो जाता है| इसलिए घर की तिजोरी में लक्ष्मी यन्त्र की स्थापना करे और माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना करे|
Read Also>>> Jaane Lakshmi Prapti ke upay Hindi Me
भगवन शिव को देवो देव कहा जाता है और वो अकेले ही ऐसे देव हो जो कि अतिशीघ प्रसन्न हो जाते है| इसलिए सोमवार के दिन कारोबार पर जाने से पहले शिव मंदिर जाकर कच्चा दूध और केसर का तिलक करे| ऐसा करने से भगवन शिव की असीम कृपा आप पर बनी रहेगी और धन में कभी कमी नहीं होगी|
Barkat Ke Upay
खाना खाने से पहले एक रोटी गाय को और एक कुत्ते को जरूर डाले अगर आप इस प्रकार 7 दिन तक करते है तो अवश्य ही आपको कारोबार से सम्बंधित एक अच्छी खबर सुनने को मिलेगी|
मंगलवार के दिन माता के मंदिर जाकर अगर आप चुनरी चढ़ाते है या बजरंबली को सिन्दूर लगते है तो आपकी सभी मनोकामनाएं बहुत जल्द पूरी होती है|
शनिवार के दिन भगवान शनि को तेल चढ़ाने से व्यापर और कारोबार में आ रही सभी समस्याए दूर हो जाती है|
इसे भी जरूर पढ़े ....Karz Mukti ke Upay
इस प्रकार बताये गए उपायों को करने से आपके करोबार में वृद्धि होनी शुरू हो जाएगी| व्यापर में सफलता पाने के अचूक उपाय का उल्लेख लाल किताब में किया गया है जिसके द्धारा आप कारोबार में सफलत्र प्राप्त कर सकते है| अगर आप किसी भी प्रकार की जानकारी व्यापर या कारोबार में सफलता के टोटके पाना और जानना चाहते है तो आप किसी भी समय हमारे पंडित जी से सम्पर्क कर सकते है|
Comments
Post a Comment